• Fri. Dec 5th, 2025

गुरुपर्व से पहले सिख संगत के लिए बड़ी सुविधा

चंडीगढ़ 13 नवम्बर 2024 : गुरुपूर्व से पहले  कनार्टक के बीदर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाली संगत के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द इस रूट पर ट्रेन शुरू करने की तैयारी की जा रही है।  दरअसल, रेलवे स्टेशन का वर्ल्ड क्लास का निर्माण कार्य पूरा होने पर शहरवासियों को दो नई ट्रेनें मिलने वाली हैं, क्योंकि अंबाला मंडल की तरफ से चंडीगढ़- गोरखपुर स्पैशल ट्रेन को रैगुलर करने तथा कनार्टक स्थित बीदर के लिए नई ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड को सिफारिश भेजी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन को रैगुलर करने के लिए शहर की कई संस्थाएं पहले भी अंबाला मंडल के डी. आर. एम. तथा स्टेशन अधिक्षक से सिफारिश कर चुकी हैं। शहरवासियों की मांगों को लेकर अंबाला मंडल ने यह ट्रेन चलाने को लेकर बोर्ड को भेजी है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड की तरफ से परमिशन मिलने के बाद ही दोनों ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।

त्यौहारों के समय ही चलाई जाती हैं चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन
रेलवे बोर्ड त्यौहारों के सीजन में ही चंडीगढ़ गोरखपुर स्पैशल ट्रेन का संचालन करता है। बोर्ड की तरफ से यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलाई जाती थी, लेकिन पैसेंज रों का रूझान देखते हुए रैगुलर क रने की मांग की जा रही है। इसका एक कारण यह है कि यह रैंक त्यौहारों के बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के यार्ड में पार्क रहता है।

चंडीगढ़ से लंबी दूरी की सिर्फ दो साप्ताहिक ट्रेन
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश व बिहार के लिए सिर्फ दो ट्रेनों का संचालन होता है। यह वह ट्रेनें है जो सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलती है, जबकि उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों की बात की जाए तो शहर में करीब 55 प्रतिशत लोग रहते हैं। ऐसे में इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी कोई रैगुलर ट्रेन नहीं है। कर्नाटक के बीदर स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक झीरा साहिब के लिए जल्द चंडीगढ़ से एक ट्रेन शुरू होगी। इस ट्रेन को शुरू करने के लिए रेलवे की तरफ काम भी शुरू हो गया है। रेलवे की दलील हैकि पंजाब से श्री हुजूर साहिब और श्री पटना साहिब के लिए चलने वाले ट्रेनों में साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *