चंडीगढ़ 13 नवम्बर 2024 : नवनिर्वाचित सरपंचों के बाद अब पंचों को शपथ दिलाने की तैयारी चल रही है। 19 नवंबर को पंचों को शपथ दिलाई जाएगी, इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इससे पहले गत शुक्रवार को लुधियाना के गांव धनानसू में गांव में हुई पंचायत चुनावों के दौरान चुने गए सरपंचों का शपथ समारोह करवाया गया था, जहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवास और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विशेष तौर पर पहुंचे थे।
