• Fri. Dec 5th, 2025

दिलजीत दोसांझ के शो से पंजाब सरकार को बड़ा फायदा

पंजाब 31 दिसंबर 2024 नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के दिल लुमिनाती इंडिया टूर का ग्रांड फिनाले पंजाब में होगा। ये कार्यक्रम लुधियाना एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में शाम 6 बजे से शुरू होगा। देर रात तक चलने वाले कंसर्ट में 40 से 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं पंजाब सरकार को नए साल 2025 के जश्न के दौरान गायकों के शो से करोड़ों की कमाई की उम्मीद है। मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का आज यानी 31 दिसंबर को लुधियाना में कार्यक्रम है। राज्य सरकार को इस शो से 4.50 करोड़ की टैक्स कमाई की उम्मीद है।  

25 करोड़ टिकट बिके!

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इससे पहले भारत के कई राज्यों में कॉन्सर्ट कर चुके हैं। इस सीरीज के तहत दिलजीत का पंजाब में यह पहला शो है। पंजाब सरकार द्वारा एकत्र किए गए विवरण के अनुसार, दिलजीत दोसांझ के लुधियाना शो में लगभग 25 करोड़ (GST सहित) के टिकट बिकने का अनुमान है, जिससे राज्य सरकार को लगभग 4.50 करोड़ की आय होगी। राज्य सरकार का अनुमान है कि इस शो के लिए 50 हजार टिकटें बिक चुकी हैं। एक टिकट की कीमत 5-6 हजार रुपये है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि टिकटों की ब्लैक कीमत इससे कहीं ज्यादा है। टिकटें जोमैटो लाइव द्वारा ऑनलाइन बेची गई हैं। मेसर्स सारेगामा इंडिया लिमिटेड प्रधान इवेंट मैनेजर है, जबकि मेसर्स एसई इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट सहायक प्रबंधक है।

ग्राउंड का किराया 20 लाख से अधिक

इस शो के लिए पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को ग्राउंड रेंट के तौर पर 20.65 लाख रुपये अलग से मिलेंगे, जिसमें से सरकार को टैक्स के तौर पर 3.15 लाख रुपये मिलेंगे। Diljit Dosanjh के शो के लिए एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक ग्राउंड किराए पर लिया गया है। Diljit Dosanjh के शो प्रायोजक मेसर्स सारेगामा इंडिया को भोजन और अन्य उत्पादों के विज्ञापन से होने वाली कमाई पर 18 प्रतिशत GST देना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *