मोगा 10 सितम्बर 2024 : बाघापुराना के गांव गिल जबरदस्त हंगामा होने का मामला सामने आया है। इस दौरान अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान तीर्थ सिंह माल्हा द्वारा अपने साथियों सहित धरना लगाया गया है। बता दें जिला प्रधान तीर्थ सिंह माल्हा अकाली दल की बाघापुराना से नुमाइंदगी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गांव की सोसायटी के चुनाव दौरान मौजूदा सरकार के नुमाइंदों ने सोसायटी की कमेटी पर अपना कब्जा कर लिया है, जिस कारण हंगामा हो गया। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पूर्व जिला प्रधान ने धरना लगा नारेबाजी शुरू कर दी।
