• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: कर्मचारियों की हड़ताल घोषित, सरकार की मुश्किलें बढ़ीं

संगरूर 19 मार्च 2025 : गत दिवस एन.एच.एम. इंप्लाईज यूनियन पंजाब की आनलाइन बैठक डा. वाहिद मोहम्मद राज्य अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में राज्य कमेटी के सदस्यों और विभिन्न जिलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक को संबोधित करते हुए डा. वाहिद मोहम्मद ने कहा कि पंजाब सरकार के सेहत विभाग के प्रमुख सचिव ने 31 जनवरी 2025 को पत्र जारी कर दो महीनों के अंदर अंदर वेतन में वृद्धि और कमाई छुट्टी देने का वादा किया था। परंतु दुख की बात है कि विभाग के उच्च अधिकारियों ने इन मांगों को पूरा करने संबंधी कोई पत्र जारी नहीं किया है। जिस कारण एन.एच.एम. कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है और कर्मचारी गहरे सदमे में हैं।

इसके विरोध में एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा 24 मार्च से 26 मार्च तक काम छोड़ो/पेन डाउन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इन तीन दिनों की हड़ताल के दौरान एन.एच.एम. कर्मचारी सेहत संस्थानों में एन.सी.डी. स्क्रीनिंग कैंपेन, टी.बी. कैंपेन, ओ.पी.डी., क्लिनिकल ड्यूटियों, दफ्तरी रिपोर्टिंग का काम, आनलाइन और आफलाइन ट्रेनिंग का काम पूरी तरह ठप्प रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा एन.एच.एम. कर्मचारियों की पिछले तीन साल से अनदेखी किए जाने के कारण लुधियाना में पंजाब सरकार के खिलाफ घर-घर पर्चे बांटकर सरकार की पोल खोलने के लिए विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

इस मौके पर किरणजीत कौर लुधियाना, अमनदीप सिंह नाभा, दिनेश गर्ग पटियाला, जगदेव सिंह मानसा, हरपाल सिंह सोढी फतेहगढ़ साहिब, रणजीत कौर बठिंडा, दीपिका शर्मा पठानकोट, नीतू शर्मा होशियारपुर, गुलशन शर्मा फरीदकोट, डाक्टर शिवराज लुधियाना, डाक्टर राज शहीद भगत सिंह नगर, संदीप कौर बरनाला, रविंदर कुमार फाजिल्का, जसबीर सिंह तरनतारन आदि ने भी संबोधन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *