• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के DGP गौरव यादव ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए

पंजाब 04 सितम्बर 2024 :  मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने अब तक एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 10,394 से अधिक एफ.आई.आर.दर्ज करके 14,381 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 253 बड़े मगरमच्छ भी शामिल है। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम के तहत अब तक 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। पंजाब पुलिस के प्रमुख गौरव यादव समेत राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पीज को नशीली दवाओं के मामलों में जीरो टॉलरैंस, की नीति अपनाने के लिए निर्देश जारी किए है और उन्हें ऐसे मामलों में कोई लापरवाही ना बरतने के लिए कहा है। 

हालांकि उपरोक्त आंकड़े 10 दिन पुराने हैं, लेकिन पंजाब पुलिस ने पिछले 10 दिनों में करोड़ों रुपए की ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने राज्य में 1250 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है। सरकार की सबसे बड़ी सफलता ड्रग मनी जब्त करने में रही, जिसके तहत 17 करोड़ से ज्यादा ड्रग मनी जब्त की गई है। सरकार द्वारा दिखाई गई सख्ती के कारण नशे की खुली बिक्री पर रोक लग गई है । हाल ही में मुख्यमंत्री ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का भी गठन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *