• Fri. Dec 5th, 2025

भरे बाजार में पंजाब पुलिसकर्मी पर हमला

तरनतारन 29 अगस्त 2024 : जिला तरनतारन के अंतर्गत आते थाना वैरोवाल में तैनात पंजाब पुलिस के कर्मचारी सिमरप्रीत सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी दीनेवाल पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी जहां घायल हो गया वहीं उसकी पगड़ी भी उतर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी सिमरप्रीत सिंह जब अपनी कार में सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था तो रास्ते में अड्डा गांव ढोटा में कुछ सामान लेने के लिए रुक गया। जहां पहले से ही मौजूद ओम प्रकाश नाम का व्यक्ति खड़ा था और वह पुलिसकर्मी सिमरप्रीत सिंह को वर्दी में देख कर तैश में आ गया और उसके साथ ही  गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।    

देखते ही देखते ओम प्रकाश का भाई धरमिंदर सिंह और उनकी बहन किरणदीप कौर के अलावा तीन अज्ञात व्यक्ति भी आ गए। उनके द्वारा सिमरप्रीत सिंह की पगड़ी उतार दी गई और उसकी वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट भी तोड़ दी। इस दौरान हमलावरों द्वारा किसी तीखी चीज से सिपाही सिमरप्रीत सिंह पर भी वार किया गया जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। इस बिगड़ते माहौल को देख कर लोगों के इकट्ठे होने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।       

इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी कमलमीत सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना वैरोवाल में सिपाही सिमरप्रीत सिंह के बयानों के तहत ओम प्रकाश और धरमिंदर सिंह पुत्र नछत्तर सिंह और बहन किरणदीप कौर निवासी गांव ढोटा के अलावा 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *