• Tue. Dec 9th, 2025

Punjab Cold Alert: 9, 10 और 11 दिसंबर को Yellow अलर्ट, बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष चेतावनी

चंडीगढ़ 09 दिसंबर 2025 पंजाब में आज से शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है और राज्य में ठंड को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 8 जिलों फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट, जालंधर, मोगा, मानसा और फिरोजपुर में 9 से 11 दिसंबर तक शीत लहर चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। हालांकि दिन के समय धूप निकलने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

छोटे बच्चे व बुजुर्ग रखे अपना बचाव 
मौसम विभाग और कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि अभी मौसम काफी खुशक चल रहा है, ऐसे में हमें अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। खासकर छोटे बच्चों और बजुर्गों को इस मौसम में अपना ख्याल रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *