पंजाब 07 मार्च 2025 : पंजाब के अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। रोडांवाला कलां के नजदीक जो रेलवे ट्रेक है वहां से हैंड ग्रेनड मिला है। हैंड ग्रेनेड देखने में काफी पुराना लग रहा है। वहीं बता दें कि जिस रेलवे ट्रेक पर बम मिला है उस ट्रेक पर कोई ट्रेन नहीं गुजरती है लेकिन हैंड ग्रेनेड मिलना एक चिंता व जांच का विषय है कि आखिर यह कहां से आया।
वहीं बताया जा रहा है कि किसी किसान ने यह हैंड ग्रेनेड वहां ट्रेक पर पड़ा देखा जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। घरिंडा थाना के अंतगर्त बार्डर एरिया है। फिलहाल पुलिस व बी.एस.एफ. ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस जांच में जुटी है लेकिन उन्होंने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।
