गिदड़बाहा 05 अगस्त 2024 : गिदड़बाहा में सरोवर से बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक बच्चों की पहचान 9 वर्षीय खुशप्रीत व 10 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गिदड़बाहा गुरुद्वारा साहिब के सरोवर से बच्चों के शव मिले हैं, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक बच्चों के चाचा का कहना है कि उनका पिता अकेले ही उन्हें संभाल रहा हैं, जिसका तलाक हो चुका है और उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली है। चाचा ने बताया कि बच्चें कल मेला देखने गए थे। जब वह वापस नहीं आए तो शाम को उनके साथ गए बच्चों से पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि वह पार्क में ही बैठे हैं। इसके बाद परिवार वालों ने बच्चों की तलाश की पार्क में देखा गुरुद्वारा में देखा लेकिन वह नहीं मिले, तो वह दोबारा दूसरे बच्चों के घर गए, जहां उन्होंने फिर यही बताया कि वह पार्क में ही बैठे हैं। इसके बाद परेशान परिवार वालों ने पुलिस को उसकी शिकायत दी।
