• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab: ड्राइविंग लाइसेंस पर बड़ा झटका, सामने आई नई परेशानी

लुधियाना 30 मई 2025 : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोग पसीने छूट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के झंझट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर के गवर्नमैंट कॉलेज स्थित ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर पक्के ड्राइविंग लाइसैंस की प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं का आरोप सामने आया है।

शिकायतों के मुताबिक यहां तैनात महिला मुलाजिम पर आरोप है कि वह केवल अपने ‘खास’ लोगों के लाइसैंस प्राथमिकता से बनवा रही हैं, जबकि आम आवेदकों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है। सूत्रों का कहना है कि कई आवेदक सुबह से ट्रैक पर मौजूद होते हैं लेकिन उन्हें शाम तक इंतज़ार करना पड़ता है। इतना ही नहीं, कुछ मामलों में दोपहिया वाहन का टैस्ट सुबह 10 बजे लिया जाता है, जबकि फोर व्हीलर के लिए उन्हें शाम 3 बजे का समय दिया जाता है। इससे न केवल आवेदकों की पूरी दिहाड़ी खराब होती है, बल्कि भीषण गर्मी में उन्हें दोबारा ट्रैक पर आना पड़ता है।

मैडम की सुपरविजन में सिक्योरिटी गार्ड ले रहा टैस्ट

स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि आवेदकों के टैस्ट लेने की जिम्मेदारी अब सिक्योरिटी गार्ड को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि यह गार्ड मैडम की देखरेख में और उनके फोन के निर्देश पर ही टैस्ट लेता है। ऐसे में आवेदकों के बीच गहरी नाराजगी है और वे इस प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं।

आर.टी.ओ. ने दिया गोलमोल जवाब

जब इस पूरे मामले में आर.टी.ओ. कुलदीप बावा से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि पहले ट्रैक पर तारों की समस्या थी जिसे अब ठीक करवा लिया गया है। साथ ही नए कैमरे भी लगवा दिए गए हैं जिससे अब टैस्ट सुचारू रूप से हो रहे हैं। मैडम की भूमिका पर उन्होंने केवल इतना कहा कि गार्ड उनकी सुपरविजन में ही टैस्ट लेता है।

आवेदकों की मांग- जांच हो, प्रक्रिया में पारदर्शिता लाएं

परेशान आवेदकों ने मांग की है कि पूरे ट्रैक की प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी को समान अवसर मिले। यदि सिस्टम में ‘सैटिंग’ और पक्षपात जैसी चीजें चलती रहीं तो आम लोगों का सरकारी प्रक्रिया से भरोसा उठ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *