• Wed. Jan 28th, 2026

Punjab: पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश, Firing में 5 घायल

6 अक्टूबर 2024 : फिरोजपुर के थाना आरिफके के पुलिस कर्मचारियों को लोगों द्वारा बंधक बनाने की कोशिश की गई और पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और लोगों की भीड़ से जान बचाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें तीन सिवलियन और 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है और सभी की हालत खतरे से बाहर है।

इस बारे जानकारी देते एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि गत रात्रि देर थाना आरिफके की पुलिस जब नाका लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल के साथ हादसा हुआ है जिसमें कुछ लोगों को चोटें लगी है और मोटरसाइकिल सवारों ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर थाना आरिफके के एसएचओ और उनकी पुलिस पार्टी जब बताई गई जगह पर पहुंची तो उन्हें यह पता चला कि हादसे में जो लोग घायल हुए थे वह अपने घर चले गए हैं और मोटरसाइकिल सवार जो बहुत नशे में थे। गांव चक्क हामद की ओर चले गए हैं तो पुलिस पार्टी जब उस गांव में पहुंची और उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों से पूछताछ की तो वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जिन्होंने पुलिस पर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया तथा पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश की गई। जिस दौरान पुलिस कर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी जिसमें 3 सिवलियन और 2 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हो गए। पुलिस द्वारा इस घटना की जांच और कार्रवाई की जा रही है । बताया जाता है कि इस घटना में एक महिला के भी फेक्चर हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *