पंजाब 07 मार्च 2025 : पंजाब में एक बार एनकाउंटर की खबर सामने आई है। अमृतसर के गुमटाला में पुलिस व बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था। उसके द्वारा छिपाए हथियारों की रिकवरी के लिए पुलिस उसे गुमटाला लेकर गई, जहां बदमाश ने छिपाए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे काबू कर अस्पताल पहुंचाया। आरोपी की गुरप्रीत सिंह के निवासी तरनतारन के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक आरोपी गाड़ियां चोरी करता था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया था। आज पुलिस उसे हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई। फिलहाल पुलिस द्वारा बदमाश से पूछताछ की जा रही है।
