• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: घर पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार

अमृतसर 3 दिसंबर 2024 : गांव सुल्तानविंड के अधीन आती राम एवेन्यू में विगत दिनों एक घर के बाहर गेट पर गोलियां चलाने के मामले में थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने कारवाई करते हुए गेट पर गोलियां चलाने वालो को काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे में से एक पिस्टल भी बरामद कर ली है। 

गिरफतार किए गए 3 आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव बहिला तरनतारन, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव रटौल तरनतारन तथा गुरप्रीत सिंह निवासी गांव दबुर्जी जिला तरनतारन के तौर पर हुई है। ये मामला सोनिया निवासी राम एवेन्यू के ब्यानों पर दर्ज किया गया था, जिसमें उसने कहा कि था कि वो अपनी बेटी के साथ बाज़ार से सामान लेकर घर पंहुची थी कि वक्त करीब रात के 10 बजे कोई अज्ञात व्यिक्त उसके घर के गेट में गोलियां मारकर फरार हो गए। जिसके बाद थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और मामले के 3 आरोपियों को एक पिस्टल सहित धर दबोचा। पुलिस ने इस वारदात दौरान प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने कहा कि गिरफतार आरोपियों ने माना कि उनके तीन अन्य साथी इस मामले में शामिल थे, पुलिस अब इनके 3 अन्य साथियों की गिरफतारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *