• Tue. Jan 27th, 2026

सड़क हादसे में 26 साल की युवती की मौत, परिवार में मातम

खन्ना 30 जुलाई 2025 : मंगलवार सुबह एक कार ने सड़क पार कर रही 26 वर्षीय युवती को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वह मेन रोड से उछलकर ग्रिल पार करते हुए सर्विस रोड पर जा गिरी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान डॉ. लवनीश चौहान के रूप में हुई, जो फिरोजपुर कैंट के आजाद चौक की रहने वाली थीं। लवनीश ने बी.ए.एम.एस. की पढ़ाई पूरी करने के बाद मंडी गोबिंदगढ़ की एक यूनिवर्सिटी में एम.डी. (आयुर्वेद) कर रही थीं।

परिवार को इस हादसे की सूचना अस्पताल से मिली। पिता संजय चौहान ने रोते हुए बताया कि लवनीश उनके परिवार का सहारा थीं। जांच अधिकारी ए.एस.आई. परगट सिंह ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है, चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *