• Fri. Dec 5th, 2025

नशे की चपेट में पंजाब, ओवरडोज से दो युवाओं की मौत

तरनतारन 06 सितम्बर 2024 : नशे के कारण 2 युवकों की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने कुल 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जमसतपुरा गांव के रहने वाले परमजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा हरकृष्ण सिंह, जिसकी उम्र 31 साल है, तरनतारन में पार्सल पहुंचाने का काम करता है। कल उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे हरकृष्ण सिंह की सिविल अस्पताल तरनतारन के पीछे स्थित गली चर्च मोहल्ला नानकसर में मौत हो गई है। उसने मौके पर जाकर देखा तो उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। परमजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे हरकृष्ण सिंह को बिट्टा उर्फ ​​चोजी पुत्र बख्शीश सिंह और दो अज्ञात व्यक्ति लाए थे, जिन्होंने उसके बेटे को नशीली दवा की ओवरडोज दे दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

इसके अलावा सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि 30-31 अगस्त की मध्य रात्रि को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव रटौल में जोबनजीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी रटौल की नशीला इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई है। उस दिन और रात को जोबनजीत सिंह के साथ तीन अन्य व्यक्ति मौजूद थे, जिन्होंने स्कूल में एक साथ नशीली दवाएं लीं और उन्होंने जोबनजीत सिंह को इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और ये तीनों उसे छोड़कर मौके से भाग गए, जिसके बाद जोबनजीत सिंह की मृत्यु हो गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी कमलमीत सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार के बयानों के मुताबिक बिट्टा उर्फ ​​चोजी पुत्र बख्शीश सिंह और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकि दूसरे मामले में सब इंसपैक्टर नरेश कुमार के बयानों पर बंटी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी बाबा सिंह गुरुद्वारा गोहलवड़, गुरसेवक सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी रटौल और जसपाल सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी बालेचक्क के खिलाफ पर्चा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *