22 दिसंबर 2025 : पुणे शहर में फिलहाल दो मेट्रो मार्गों पर सेवा चल रही है, लेकिन निजी वाहनों की बढ़ती संख्या और सीमित सार्वजनिक परिवहन के चलते मेट्रो विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है। अब दो लाइनों के बाद तीसरी मेट्रो लाइन (लाइन-3) भी जल्द शुरू होने जा रही है। हिंजवड़ी से शिवाजीनगर तक की यह मेट्रो लाइन 23.3 किमी लंबी होगी और इसके मार्च 2026 तक शुरू होने की संभावना है। इस रूट से आईटी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी और मौजूदा मेट्रो लाइनों पर कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने काम समय पर पूरा कर 31 मार्च तक सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह लाइन हिंजवड़ी राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क को जोड़ेगी और सिविल कोर्ट स्टेशन पर मौजूदा लाइन-1 और लाइन-2 से स्कायवॉक के जरिए कनेक्ट होगी, जिससे यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।
मेट्रो विस्तार को केंद्र की मंजूरी:
केंद्र सरकार ने पिंपरी-चिंचवड़–निगडी और खराड़ी–खड़कवासला रूट के विस्तार को मंजूरी दी है। पिंपरी-चिंचवड़–निगडी का काम तेजी से चल रहा है और सितंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। तकनीकी कारणों से स्वारगेट–कात्रज अंडरग्राउंड रूट में देरी हुई है। वहीं रामवाड़ी–वाघोली और वनाज–चांदणी चौक रूट का काम जल्द शुरू होगा।
इसके अलावा, वडगांव–कात्रज (मुंबई-बेंगलुरु बाइपास), वडगांव–चाकण, खराड़ी–पुणे एयरपोर्ट, शिवाजीनगर–कोंढवा, हडपसर–लोणी कालभोर और हडपसर–सासवड रोड रेल्वे जैसे नए रूट्स के लिए डीपीआर तैयार करने की संभावना है। इन विस्तारों से शहर के अलग-अलग हिस्सों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ट्रैफिक जाम में कमी आएगी।
