पुणे 14 नवंबर 2025 : गुरुवार शाम हुए भयानक हादसे ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। मुंबई–बेंगलुरु हाईवे पर कात्रज टनल के पास एक भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें एक मालवाहक कंटेनर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और आठ से दस वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक कार पूरी तरह पिचक गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार यात्रियों सहित कुल आठ लोगों की जलकर मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार दुर्घटना शाम करीब 5:45 बजे हुई। सातारा से मुंबई की ओर जा रहा कंटेनर स्वामीनारायण मंदिर के पास के तीव्र ढलान पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया। कंटेनर बेकाबू होकर आसपास चल रहे वाहनों से टकराता हुआ आगे बढ़ने लगा और देखते ही देखते 8–10 वाहन उसकी चपेट में आ गए।
एक कार को कंटेनर ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह कंटेनर के आगे फंस गई और काफी दूर तक घसीटती चली गई। आगे जाकर उसी कंटेनर ने एक अन्य ट्रक को भी टक्कर मारी। दोनों ट्रकों के बीच फंसी कार में अचानक आग भड़क उठी। तीनों वाहन आग की लपटों में घिर गए और कुछ दूरी पर जाकर रुके।
मौत का आंकड़ा
हादसे में कार में मौजूद पाँच लोगों के साथ कंटेनर चालक और क्लीनर की भी मौत हो गई। कुल आठ लोगों का दुखद निधन हुआ, जिनमें दो महिलाएं, एक बच्चा और चार पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा 15–20 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है।
बचाव कार्य
दुर्घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वाहन एक-दूसरे में बुरी तरह फंसे हुए थे, इसलिए उन्हें हटाने के लिए कटर और क्रेन की मदद लेनी पड़ी। मौके पर 10 एंबुलेंस भी पहुंचीं। जले हुए शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए ससून अस्पताल भेजा गया।
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे महाराष्ट्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
