पुणे 17 अक्टूबर 2025 : ‘पुणे-लोणावला’ मार्ग पर तीसरी और चौथी रेल लाइन के काम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्रीय विमान, सहकार राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ ने बताया कि राज्य सरकार ने इन दोनों मार्गिकाओं के खर्च का 50% हिस्सा उठाने का निर्णय लिया है। अब यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय के पास है और इसकी मंजूरी जल्द मिलनी चाहिए, ऐसी मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की गई है।
मोहोळ ने पुणे में रेल मंत्री से मुलाकात कर पुणे-लोणावला तीसरी और चौथी लाइन, पुणे रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जुड़ी समर्पित रेल सेवा की शुरुआत पर चर्चा की।
राज्य सरकार ने इन मार्गिकाओं के लिए सहमति दी है और अब केंद्र की मंजूरी का इंतजार है। साथ ही, सेमी हाई-स्पीड पुणे-नाशिक रूट और पुणे-अहिल्यानगर मार्ग का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। पुणे रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी तेजी से जारी है।
केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ ने कहा कि रेल मंत्री ने जल्द निर्णय लेने और पुणे स्टेशन के विकास कार्य को गति देने का आश्वासन दिया है।
