पुणे 07 दिसंबर 2025 : लोकसभा में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे–कोल्हापुर हाईवे को लेकर बड़ी घोषणा की है। इस हाईवे के व्यापक सुधार और विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया गया है, जिसकी जल्द ही शुरुआत होने वाली है।
दो नए टनल बनेंगे
शीतकालीन सत्र में बारामती की सांसद सुप्रिया सुले के प्रश्न का उत्तर देते हुए गडकरी ने कहा कि मंत्रालय जल्द ही डीपीआर पर काम शुरू करेगा। इस प्रोजेक्ट में पुणे–सातारा मार्ग का भी बड़े पैमाने पर अपग्रेडेशन शामिल है। खंबाटकी घाट के पास दो नए टनल बन रहे हैं, जिनमें से एक का उद्घाटन जल्द किया जाएगा।
सातारा–कोल्हापुर मार्ग भी शामिल
गडकरी ने इस हाईवे के रणनीतिक महत्व को बताते हुए कहा कि प्रोजेक्ट को तेज़ी से पूरा किया जाएगा। पश्चिम बायपास के सर्विस रोड के निर्माण के लिए मंत्रालय फंड उपलब्ध करा रहा है। सातारा–कोल्हापुर के बीच की परियोजनाओं को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। अगले हफ्ते मंत्रालय में खासदारों के सुझावों पर चर्चा और प्रगति की समीक्षा होगी।
बेंगलुरु मार्ग पर यात्रा करने वालों की दिक्कतें कम करने के लिए, सड़क की मरम्मत, अपग्रेडेशन और कंक्रीटीकरण का काम एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
कात्रज में लगातार जाम
इस दौरान सुप्रिया सुले ने प्रोजेक्ट में हो रहे लगातार विलंब पर नाराज़गी जताई। उन्होंने सवाल किया कि कई ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, तो काम पूरा आखिर कब होगा?
उन्होंने नवले पुल और अन्य दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों पर भी चिंता जताई। स्थानीय लोगों ने कात्रज और शिंदेवाडी जैसे एग्जिट पॉइंट्स पर लगातार जाम और शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव की शिकायत की है।
काम कब होगा पूरा?
खेड शिवापुर, कापूरहोळ और नवले पुल के पास छह-लेन सड़क का काम चल रहा है, जिससे रोज ट्रैफिक जाम और सुरक्षा खतरे बढ़ रहे हैं, खासकर रात के समय।
नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया कि पुणे–कोल्हापुर हाईवे का काम एक वर्ष के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।
