सोनीपत 14 दिसंबर 2025 : हरियाणा में बहन, बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला कुंडली थाना क्षेत्र से सामने आया जहां शॉपिंग मॉल की छत पर नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म का आरोप किसी ओर पर नहीं उसके सहपाठी पर लगा है। पुलिस किशोर की तलाश में जुटी हुई है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा के साथ गांव का किशोर भी पढ़ता है। आरोप है कि सहपाठी ने उनकी बेटी को मॉल में घुमाने का झांसा देकर शॉपिंग मॉल में ले आया। जहां वह उनकी बेटी को मॉल की छत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी को किसी को बताने पर धमकी दी गई। जब बेटी परेशान दिखाई दी तो परिजनों ने उससे बातचीत की। इस पर बेटी ने घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कुंडली थाना पुलिस में शिकायत दी।
