23 अक्टूबर 2025 : प्रेमानंद महाराज जी के भक्तों के लिए और उनको पसंद करने वालों के उन तमाम लोगों के लिए अब राहत भरी खबर है क्योंकि स्वास्थ्य कारणों के चलते संत प्रेमानंद महाराज की यात्रा रोक दी गयी थी। तीन दिनों के बाद प्रेमानंद महाराज ने गुरूवार सुबह पुनः पदयात्रा की।
आपको बता दें कि उनके तबीयत खराब की खबरों के बीच उनकी पदयात्रा के दौरान भक्तिमय नगरी का माहौल उल्लास से भर उठा। प्रेमानंद महाराज की दोबारा पदयात्रा शुरू हो जाने के बाद वृंदावन में नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
तबीयत खराब थी तो पद यात्रा बंद थी
वृदांवन के मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य के अचानक बिगड़ जाने और चिकित्सकों की सलाह पर सार्वजनिक पदयात्रा बंद कर दी गयी थी। बीते तीन दिनों से स्थगित चल रही पदयात्रा के दौरान महाराज केवल श्री हित राधा केलिकुंज आश्रम के बाहर खड़े होकर दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर भक्त लगातार चिंतित थे। उनकी पदयात्रा के स्थगित हो जाने के बाद भक्तों में निराशा थी और पदयात्रा मार्ग पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था।
पेट मे सूजन की बात आई थी सामने
मिल रही जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि पिछले दिनों प्रेमानंद जी के पेट में सूजन की वजह से दर्द थी। इसकी जांच के लिए उन्हें सीटी स्कैन के लिए इस सेंटर पर लाया गया। हालांकि उन्हें बहुत गुप्त तरीके से लाया गया लेकिन लोगों तक यह बात जैसे ही पहुंची वे लोग डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर जमा हो गए। आपको बता दें कि महाराज की हेल्थ रिपोर्ट गुप्त रखी जाती है तो इसलिए उनके स्वस्थ्य को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता थी। लेकिन वर्तमान उनती पदयात्रा शुरू होने के बाद साफ जाहिर है कि अब हर रोज वह भक्तों को अपना दर्शन देंगे।
