22 अक्टूबर 2025: प्रेमानंद महाराज जी को लेकर पिछले कई दिनों तक स्वास्थ्य को लेकर तमाम खबरे सामने आ रही थी, लेकिन दिवाली पर उनका फुलझड़ी जलाने की वीडियो सामने आने के बाद उनके भक्तों ने राहत की सांस ली। वहीं, अब फिर से खबर आ रही है कि उनकी तबीयत फिर से नासाज है। आपको बता दें कि मंगलवार सुबह बिरला मंदिर स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में वह पहुंचे तो भक्त उनकी एक झलक को उमड़ पड़े। पुलिस को कानून व्यवस्था संभालने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी
मिल रही जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि प्रेमानंद जी के पेट में सूजन की वजह से दर्द है। इसकी जांच के लिए उन्हें सीटी स्कैन के लिए इस सेंटर पर लाया गया। हालांकि उन्हें बहुत गुप्त तरीके से लाया गया लेकिन लोगों तक यह बात जैसे ही पहुंची वे लोग डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर जमा हो गए। आपको बता दें कि महाराज की हेल्थ रिपोर्ट गुप्त रखी जाती है तो इसलिए उनके स्वस्थ्य को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
दिवाली पर जला रहे थे फुलझड़ी | Premanand Maharaj Ji ki News
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराज जी अपने अनुयायियों के साथ फुलझड़ी जलाते और आतिशबाजी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। महाराज जी कभी राधा रानी को देखते हैं और कभी आसमान में जलती रोशनी का आनंद लेते हैं। वीडियो देखकर भक्त खुशी से झूम उठे। महाराज जी ने हाल ही में अपने पुराने दिनों की दिवाली को याद करते हुए कहा कि पहले उनकी दिवाली कठिनाई भरी होती थी।
