जालंधर 02 नवंबर 2025: 2 नवम्बर को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. लैदर काम्पलैक्स सब स्टेशन से चलते 11 के.वी. वरियाणा, रघु एक्सपोर्ट, महाजन फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बंद रहेगी। वहीं, 11 के.वी. दोआबा, गुप्ता, जुनेजा, करतार वाल्व, मल्टीकास्ट, टी.के. स्पोर्टस, प्रफैक्ट बैल्ट्स, सीनडिकेट फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इन इलाकों के अन्तर्गत आते लैदर काम्पलैक्स, वरियाणा इंडस्ट्री काम्पलैक्स, ग्रीन फील्ड, सुंदर विहार, कपूरथला रोड व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
