जालंधर 31 अगस्त 2025 : 66 के.वी. लैदर काम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. गुप्ता, महाजन, वरियाणा-1, जुनेजा, करतार, दोआबा, रघु, मल्टीकास्ट, वैस्टा, प्रफैक्ट फीडरों की सप्लाई 31 को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। ससे कपूरथला रोड, वरियाणा काम्पलैक्स, लैदर काम्पलैक्स, वरियाणा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
इसी तरह से खालसा रोड व देवी तलाब फीडर की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी जिससे देवी तलाब रोड, के.एम.वी. कालेज व एरिया, टांडा रोड, कोट बाबा दीप सिंह नगर, टोबरी मोहल्ला, लक्ष्मीपुरा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
आदमपुर में भी आज बिजली बंद रहेगी
सब स्टेशन आदमपुर 66 के.वी. अलावलपुर से चलने वाले सभी बाहरी फीडर की जरूरी मरम्मत के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद बिजली आदमपुर में बंद रहेगी। यह जानकारी पावरकॉम कार्यालय आदमपुर के एस.डी.ओ. ने दी।
