बरनाला 08 अप्रैल 2025 : पंजाब के बरनाला में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 8 अप्रैल मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी इंजी. प्रदीप शर्मा एस.डी.ओ. सब-डिवीजन सब-अर्बन बरनाला और इंजी. लवप्रीत सिंह जेई ने दी। उन्होंने बताया कि बरनाला ग्रिड से चलने वाला 11 केवी बाजाखाना फीडर बंद रहेगा, क्योंकि लाइन की जरूरी मरम्मत की जाएगी।
इस कारण बाजाखाना रोड, ढिल्लों नगर, एम.सी. रोड, शक्ति नगर, एस.ई. दफ्तर, तर्कशील चौक, बाबा अजीत सिंह नगर, पत्ती रोड और अनाज मंडी बरनाला आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग करने की अपील की है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। मरम्मत कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।
