हाजीपुर 19 सितंबर 2025 : पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी ऊपर बना हुआ है, जिससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार पिछले कई दिनों से डैम के जलग्रहण क्षेत्रों, जिसमें कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिले शामिल हैं, में भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण जलस्तर लगातार बढ़ गया था और अब हिमाचल और पंजाब में वर्षा में कमी आई है जिस कारण राहत की बात यह है कि डैम में पानी की आवक और निकासी बराबर हो गई है व जलस्तर में आंशिक कमी आने लगी है।
बी.बी.एम.बी. प्रबंधकों ने बताया कि हालांकि डैम में पानी की आवक और निकासी बराबर हो गई है, फिर भी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आज पौंग डैम से टर्बाइनों और स्पिलवे गेटों के माध्यम से कुल 59845 क्यूसेक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शाम 7 बजे पौंग डैम झील में पानी की आवक 52313 क्यूसेक दर्ज की गई और डैम का जल स्तर 1394.83 फीट मापा गया जो खतरे के निशान से करीब 5 फुट ऊपर है। शाह नहर बैराज से 48195 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में और 11500 क्यूसेक पानी मुकेरियां हाइडल नहर में छोड़ा जा रहा है।
