अमृतसर 08 दिसंबर 2025 : भिंडी सैदा की घटना ने पंजाब की सियासत में बड़ा भूचाल ला दिया है। राजासांसी के भिंडी सैदा विधानसभा क्षेत्र के सरपंच सुरजीत सिंह पर हुए हमले और उसके बाद उनके, उनके परिवार, मौजूदा MLA और उनके बेटे के खिलाफ दर्ज झूठी FIR के विरोध में कांग्रेस ने राजासांसी, मजीठा और अजनाला विधानसभा क्षेत्रों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों का पूरी तरह से बायकॉट करने का ऐलान किया है।
अमृतसर के MP गुरजीत सिंह औजला, नेता दिलराज सरकारिया, पूर्व MLA हरप्रताप अजनाला और भगवंत पाल सिंह सच्चर ने मिलकर बात करते हुए कहा कि सरकार ने प्रशासन और पुलिस की मदद से चुनाव अपने हक में कराने की कोशिश की है और कांग्रेस किसी भी फर्जी चुनाव में पार्टी नहीं बनेगी। औजला ने कहा कि वह नहीं चाहते कि सुरजीत सिंह जैसी तकलीफ किसी को हो, या किसी मां का बेटा जिंदगी और मौत के बीच लटका रहे।
