• Fri. Dec 5th, 2025

सिद्धू मूसेवाला परिवार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को लगी गोली

मानसा 12 नवम्बर 2024 : दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी हरदीप सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक यह गोली हरदीप सिंह के हथियार से चली है। परिजनों के मुताबिक पिस्तौल साफ करते समय अचानक गोली चल गई और हरदीप सिंह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हरदीप सिंह मानसा के गांव फफड़े भाईके के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यहां यह भी बता दें कि कुछ समय पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की सुरक्षा में तैनात 3 गनमैनों के बीच झड़प हो गई थी। इस झड़प के दौरान 2 सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे सुरक्षाकर्मी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *