• Fri. Dec 5th, 2025

बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी रोकने को पुलिस सख्त, DSP ने किए 37 सेंटरों के दौरे

चरखी दादरी 03 मार्च 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र आउट होने, नकल तथा बाहरी हस्तक्षेप पर रोकथाम के लिए दादरी जिला पुलिस सतर्क हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप की खबरें मीडिया में आने के बाद एसडीएम आशीष सांगवान व डीएसपी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में रविवार को जिले के 37 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में कुछ खामियां मिली, जिन्हें दुरुस्त करवाने के लिए टीम द्वारा संबंधित विभागों को अवगत करवाया गया।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की खामियों की तलाश की जिनसे बाहरी हस्तक्षेप की संभावना बनी रहती है। जिनमें स्कूलों की चारदीवारी, दरवाजे व खिड़कियां इत्यादि शामिल रहे। जिन परीक्षा केंद्रों में खामियां मिली, जिन्हें दुरुस्त करवाने के लिए टीम द्वारा संबंधित विभागों को अवगत करवाया गया। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षकों व पुलिस थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिले के गांव मिसरी, सांवड़, झींझर, अचीना, बेरला, चांदवास, चंदेनी, नौरंगाबास राजपूतान, मोड़ी सहित 12 परीक्षा केंद्रों में छोटी-छोटी खामियां मिली। फिलहाल परीक्षा केंद्रों पर तीन से पांच तक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात थे, लेकिन अब नकल, बाहरी हस्तक्षेप पर पूरी तरह से रोकथाम के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इनके अलावा पीसीआर, राइडर्स व पेट्रोलिंग पार्टियों को भी परीक्षा केंद्रों के आसपास पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *