• Fri. Dec 5th, 2025

माता वैष्णो देवी में अवैध गतिविधियों पर पुलिस ने जारी किया अलर्ट, 1 गिरफ्तार

01 जून 2025 : श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी की कड़ी में जिला पुलिस रियासी ने पुलिस चौकी बाणगंगा के अधिकार क्षेत्र में स्नान घाट-2 के पास नियमित जांच और गश्त के दौरान एक अनधिकृत पिट्ठू संचालक को पकड़ा है। यह अवैध पिट्ठू संचालक अपनी पहचान को लेकर कोई सही दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके चलते पुलिस ने शक के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि जब माता वैष्णो देवी ट्रेक मार्म पर पुलिस गश्त कर रही थी तो उन्हे एक व्यक्ति पर शक हुए और उससे रोक कर पूछताछ की गई। पिट्ठू बग्गी के साथ समीर पॉइंट से बाणगंगा की ओर आ रहा था। व्यक्ति ने अपनी पहचान होशियार सिंह पुत्र सुनक सिंह निवासी मीर, तहसील पंचारी, जिला उधमपुर के रूप में बताई। जब पुलिस ने उसे पिट्ठू के रूप में काम करने के लिए अधिकृत करने वाला पंजीकृत सेवा कार्ड दिखाने के लिए कहा तो वह नहीं दिखा सका। जिस कारण पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

उक्त व्यक्ति पर पुलिस स्टेशन कटरा में एफआईआर संख्या 158/2025 यू/एस 223 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है, और आगे की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *