जालंधर 27 नवम्बर 2024 : जालंधर में जिला कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से आज एक बार फिर से लॉरेंस गैंग के 2 गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया गया।
जानकारी के अनुसार जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने सूचना के आधार पर जिला पुलिस को 2 गैंगस्टरों के बूारे में जानकारी दी। मौके पर दोनों गैंगस्टरों को पकड़ लिया गया है। लॉरेंस गैंग से जुड़े इन गैंगस्टरों को हथियारों की रिकवरी के लिए नंगल शामा के पास गांव में ले जाया गया तो दोनों ने वहां छुपाए हुए हथियारों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों गैंगस्टर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जानें तक पुलिस कमिश्नर स्वपन्न शर्मा मौके पर पहुंच रहे है। जल्द ही आपको अपडेट किया जाएगा।
