• Fri. Dec 5th, 2025

नशे के तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई: कार में सवार 2 तस्कर गिरफ्तार

फिरोजपुर 27 अगस्त 2024 : जिला फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए गए अभियान के तहत सीआइए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने 2 कथित नशा तस्करों को दिल्ली नंबर की i20 कार पर आते हुए 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह के नेतृत्व में सीआइए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस पार्टी फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर आर्मी पुल के पास स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस पार्टी को एक दिल्ली नंबर की i20 कर फाजिल्का की ओर से आती हुई दिखाई दी , जिसको रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने कार भगाने की कोशिश की मगर अचानक पर बंद हो गई तो पुलिस द्वारा कार में सवार कुलविंदर सिंह उर्फ मंत्री वासी गांव शेर खां और सलीम वासी दौलतपुरा को  शक के आधार पर काबू करके जब उनकी तलाशी ली गई तो उनसे 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों कथित नशा तस्करों के खिलाफ थाना फिरोजपुर कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक ट्रेस करते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *