• Fri. Dec 5th, 2025

जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित करने का मामला, पुलिस कर रही है छापेमारी

फिरोजपुर 27 अगस्त 2024 :  जीवित एश्योर्ड व्यक्तियों को मृतक दिखाकर जाली डेथ सर्टिफिकेट के आधार पर 5 करोड़ 64 लाख रुपए के जाली क्लेम लेकर ठगी मारने के आरोप में नामजद किए गए 16 लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि भारती एक्सा जीवन फाइनेंस इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारी मुद्दई योगेश जग्रवाल वासी मुंबई ने पुलिस अधिकारियों को यूआईडी नंबर 266413 के तहत लिखती शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि 1 जनवरी 2015 से लेकर 1अप्रैल 2023 तक नामजद किए गए 16 आरोपियों द्वारा जीवित इंश्योर्ड लोगों को मृतक दिखाकर और उनके जाली डेथ सर्टिफिकेट तथा अन्य कागजात लगाकर तथा अन्य कई और मामलों में कंपनी से बोगस क्लेम लिए गए हैं और कंपनी के साथ कथित रूप में 5 करोड़ 64 लाख रुपए की ठगी मारी गई है ।

उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर थाना मल्लांवाला की पुलिस द्वारा हरप्रीत पुत्र जसपाल पट्टी, मनजीत सिंह वासी अलादीनपुर जिला तरनतारण, जसबीर कौर पत्नी मघर सिंह वासी फतेहगढ़ सभरा ,आदित्य अरोड़ा वासी बठिंडा, ममता पत्नी रमन वासी मक्खू, तेजिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी धर्मकोट, गीता पत्नी गौरव वासी जीरा, मनीषा अरोड़ा वासी श्री अमृतसर साहिब, गीता प्रशाद वासी मोगा, हरमीत कौर वासी कोट इससे खां, भारत भूषण वासी फतेहगढ़ पंजतूर , पवनप्रीत कौर वासी हरिके, ज्योति पत्नी राजन वासी मरहाना, श्वेता पत्नी राजेश वासी पट्टी , दीपिता कुमारी वासी जीरा और भावना पत्नी आदित्य के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 73/24 दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *