दीनानगर 26 सितम्बर 2024 : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस आरोपियों से 14 ग्राम 47 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि जब गश्त दौरान जब पुलिस पार्टी पनियाड़ गांव के पास पहुंचा तो बिजली ट्रांसफार्मर के सामने सीमेंट की स्लैब पर 2 युवक बैठे हुए थे, जो पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने लगे, शक के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम लक्की पुत्र तरसेम लाल, विशाल कुमार पुत्र तरलोक चंद निवासी पनियाड़ बताया। इनके पास मौके पर नशीला पदार्थ रखने के शक में दीनानगर थाने में सूचना दी गई। जिस पर जांच अधिकारी बलकार सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी ली। गिरफ्तार युवकों लक्की से उसके लोयर की जेब में से एक लिफाफे से 14 ग्राम 47 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। लक्की ने बताया कि बरामद हेरोइन उसने और विशाल कुमार ने मिलकर खरीदी थी। जांच के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
