लुधियाना 11 जनवरी 2025: थाना जोधेवाल की पुलिस में चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबर खास की सूचना पर काली सड़क के नजदीक एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया जब पुलिस ने उसके पास बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति के पास कोई भी दस्तावेज पुलिस के सामने नहीं पेश किया गया जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान प्रदीप सिंह वासी सुरजीत कॉलोनी मुंडिया कला के रूप में की गई है।
