• Fri. Dec 5th, 2025

PM मोदी का अरुणाचल दौरा: दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला

ईटानगर 21 सितंबर 2025 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान 3,689 करोड़ रुपये की दो पनबिजली परियोजनाओं और 1,291 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 10 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। 

बयान के मुताबिक, मोदी 186 मेगावाट की तातो-1 और 240 मेगावाट की हीओ पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और तवांग में एकीकृत अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। बयान के अनुसार, कार्यक्रम में राज्यपाल केटी परनाइक, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, उपमुख्यमंत्री चौना मीन, लोकसभा सदस्य तापिर गाओ और राज्यसभा सदस्य नबाम रेबिया भी शामिल होंगे। 

अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल सरकार और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नीपको) शि योमी जिले में यारजेप नदी पर 1,750 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तातो-1 पनबिजली परियोजना का निर्माण करेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से सालाना 80.2 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, अरुणाचल सरकार और नीपको यारजेप नदी पर हीओ पनबिजली परियोजना का निर्माण 1,939 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि इस परियोजना से हर साल 100 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, तवांग में एकीकृत अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) और पीएम-डिवाइन योजना के तहत निर्मित एक सरकारी परियोजना है। उन्होंने बताया कि राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने हाल ही में 145.37 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का निर्माण कार्य पूरा किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *