21 अक्टूबर 2025 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और उन्हें बहुमुखी प्रतिभा वाले कलाकार के रूप में याद किया। असरानी का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार थे और उन्होंने हर आयु वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन किया।” मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने (असरानी ने) अपने अविस्मरणीय अभिनय से अनगिनत लोगों के जीवन में खुशियां भरीं। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।” पांच दशक से अधिक समय तक 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके असरानी ने ‘‘शोले”, ‘‘नमक हराम” और ‘‘गुड्डी” में अविस्मरणीय किरदार निभाए।
