03 अगस्त 2025:पूरे देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 20वीं किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के बैंक खातों में ₹2,000 की राशि भेजी गई है। कुल ₹20,500 करोड़ रुपये की यह किस्त करीब 9.7 करोड़ किसानों तक पहुँची है।
केंद्र सरकार का कहना है कि जिन किसानों का e-KYC हो गया है उनके खाते में तुरंत पैसा डाला जा रहा है। वहीं बाकी किसानों को स्टेटस चेक करने और ज़रूरी सुधार करने की सलाह दी गई है। इस दौरान लगभग 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए ₹2,000 की राशि भेजी गई।
आपको नहीं मिले 2 हजार तो क्या करें?
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और आपको अभी तक ₹2,000 की राशि नहीं आई है, तो आप किसान कॉल सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल करें और किस्त न मिलने का कारण जानें।
आवेदन में सुधार करें
अगर जानकारी गलत है (जैसे बैंक खाता या आधार नंबर), तो फार्मर कॉर्नर में जाकर “एडिट आधार डिटेल्स” पर क्लिक करके सुधार करें। बैंक से संपर्क करें अगर सभी जानकारी सही है और फिर भी पैसा नहीं आया है तो अपने बैंक से संपर्क करें और खाते की स्थिति चेक करें।
सालाना ₹6,000 की मदद
सालाना ₹6,000 की मदद पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक मदद देती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है और हर किस्त ₹2,000 की होती है।
