• Fri. Dec 5th, 2025

पिकअप और तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज बस की टक्कर, एक की मौत

16 अक्टूबर 2024 : जालंधर पिकअप गाड़ी व तेज रफ्तार बस के बीच जबरदस्त टक्कर का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सिटी रेलवे स्टेशन से फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर काम करने जा रहे कर्मचारियों की पिकअप गाड़ी व बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर घायल हो गए। 

मृतक व्यक्ति की पहचान गौतम कुमार निवासी मुकेरियां के रूप में हुई है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब पंजाब रोडवेज की बस पिकअप गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी। वहीं बता दें कि इस दौरान बस ड्राइवर कंडक्टर बस छोड़कर भाग गए जिन्हें पुलिस शाम को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पिकअप गाड़ी में अल्ट्रा सोनिक फ्ल डिटेक्शन टीम के सदस्य सवार थे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *