मजीठा 19 मार्च 2025 : आज देर शाम मजीठा में कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रसिद्ध शराब कारोबारी स्व. चेयरमैन जैंतीपुर के परिवार के शराब के ठेके पर पेट्रोल बम फैंका और गोलियां चलाईं। इस हमले में ठेके के आगे की तरफ काऊंटर को आग लग गई, लेकिन लोगों ने मौके पर ही आग पर काबू पा लिया।
शराब ठेके के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल ने बताया कि इससे पहले भी स्व. चेयरमैन जैंतीपुर के पारिवारिक घर पर ग्रैनेड हमला हुआ था और अब बदमाशों ने शराब ठेके पर हमला किया है, जिसमें ठेके के कर्मचारी बाल-बाल बचकर निकले हैं। उक्त व्यक्तियों ने ठेके पर गोलियां भी चलाईं। इस संबंध में जब शोर मचा तो जाते हुए व्यक्ति एक पिस्तौल व मैग्जीन फैंककर भाग गए।
इस संबंध में डी.एस.पी. मजीठा जसपाल सिंह ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
