• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: पंचायती चुनावों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

Tension prevails in Punjab as panchayat polls open

पंजाब 30 सितम्बर 2024 : पंजाब में पंचायती चुनावों की तारीख की घोषणा हो चुकी है। सभी उम्मीदवार अपने-अपने नोमिनेशन फार्म भर रहे हैं। इसी बीच पंचायती चुनावों को  हाईकोर्ट में चुनौती मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक,चंडीगढ़ के कुलजिंदर सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पंचायती चुनवों को लेकर याचिका दायर की है। कुलजिंदर सिंह ने याचिका में कहा है कि चुनावों को लेकर जल्दबाजी में नोटिफिकेश जारी की गई हैं

वहीं याचिका में पंचायती चुनावों के लिए नोटिफिकेश में 3 दिन का अधिक समय देने पर सवाल खड़े किए हैं। यही नहीं नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए जारी लैटर को भी चुनौती दी गई है। बताया जा रहा है कि इस याचिका को सुरक्षित रखने पर सवाल उठाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि नोमिनेशन का समय 5 दिन का होता है, लेकिन पंचायती चुनावों में नोमिनेसन का समय 8 दिन का दिया गया। इस याचिका पर कल पंजाब सरकार जवाब देगी। बता दें कि पंजाब में पंचायती चुनावों 15 अक्तूबर को होने जा रहे हैं। इसके लिए नोमिनेशन का समय 27 सितंबर से 4 अक्तूबर को दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *