27 फरवरी 2025 : हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. जिसमें शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार के दिन धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ, कथा आरती के साथ विशेष उपाय किये जाएं तो व्यक्ति को धन की कमी नहीं आती और हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
शुक्रवार की रात किए गए कुछ विशेष उपाय ना सिर्फ मां लक्ष्मी बल्कि शुक्र ग्रह को भी प्रसन्न करता है. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं इस दिन किन उपायों को करना चाहिए जिससे आपके घर स्थायी लक्ष्मी का वास हो और घर में सुख-समृद्धि आए.
शुक्रवार को करें ये खास उपाय
धन लाभ के लिए करें ये उपाय
अगर घर में धन की स्थिति स्थिर नहीं है तो ऐसे में शुक्रवार के दिन सूर्यास्त के बाद स्नान करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहन लें और फिर मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक लगाएं और वहां एक डिब्बे में नमक भरकर उसे लाल रंग के कपड़े से बांध दें. इतना करने के बाद वहां बैठकर नीचे बताए गए बीज मंत्र का 1001 बार जाप करें.
इस प्रकार है मंत्र- “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः।”
जब जाप समाप्त हो जाएं तो उसमें एक फूल वाला लौंग डाल दें और फिर इस उपाय को सच्चे भाव व श्रृद्धा के साथ लगातार 10 शुक्रवार कर लें और फिर इस अभिमंत्रित डिब्बी को अपने धन रखने वाली जगह पर रख दें आपको धन संबंधित जो भी कमियां आ रही हैं वो सब समाप्त होगी और घर में धन की स्थिरता बनी रहेगी.
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये मंत्र जाप
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसलिए शुक्रवार की रात को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर देवी लक्ष्मी के सामने “ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीये हीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे घर में धन की स्थिति ठीक होती है.
