जालंधर 02 अक्टूबर 2025 : ऑटोमेटिड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर, नजदीक बस स्टैंड में आवेदकों को सुबह-सुबह ही अप्रत्याशित समस्याओं का सामना करना पड़ा। सेंटर के प्रवेश द्वार के पास पार्किंग क्षेत्र में लगे एक वृक्ष का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे चार पहिया वाहनों के प्रवेश में बाधा आई और आवेदकों को लंबा समय इंतजार करना पड़ा।
वहीं अधिकारियों ने पंजाब रोडवेज विभाग को सूचना दी, जिन्होंने मजदूरों की मदद से वृक्ष के हिस्से को सड़क किनारे हटा दिया। इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही संभव हो सकी, लेकिन इस दौरान लंबी कतारें सड़क तक लग गईं।
इस समस्या का निवारण होते ही सेंटर का सर्वर ठप होने से लगभग डेढ़ घंटे तक कामकाज प्रभावित रहा। सर्वर चालू होने के बाद ही काम फिर से शुरू हो सका। इस तकनीकी गड़बड़ी ने आवेदकों के समय और टेस्ट की प्रक्रिया पर असर डाला। जिक्रयोग्य है कि सेंटर के बाहर पार्किंग एरिया की जमीन पंजाब रोडवेज की है, जिस वजह से पार्किंग की वसूली रोडवेज कर्मचारी ही करते आ रहे हैं।
