लखनऊ 09 दिसंबर 2025 : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। यह धमकी बबलू नाम के व्यक्ति ने दी, जिसने पवन सिंह के करीबी लोगों को व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे। अब इस धमकी का स्क्रीनशॉट सामने आया है। उसने पवन सिंह को गोली मारने की धमकी दी है।
क्या लिखा था धमकी भरे वॉट्सऐप मैसेज में?
मैसेज में लिखा, ‘पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है। आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू है। सलमान खान के साथ काम करता है ना, मारेंगे लखनऊ में उसको। दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बबलू…तुम्हे नहीं पता तो उपेंद्र कुशवाहा से पूछ लेना और पप्पू यादव से पूछ लेना कौन है लॉरेंस बिश्नोई? बहुत बड़ा हीरो बनता है न पवन सिंह, उसको बोल मेरे को फोन कॉल करने को। भाई का नंबर गूगल पर मिल जाएगा। सलमान खान के साथ इसका सपना रह जाएगा। दोबारा सलमान खान के साथ काम नहीं करेगा…।’

दो दिन लगातार आए धमकी भरे कॉल
बबलू ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और कहा कि पवन सिंह दोबारा सलमान खान के साथ काम नहीं करेगा। उसने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सांसद पप्पू यादव के नाम का भी जिक्र किया। बताया जा रहा है कि पवन सिंह को 6 और 7 दिसंबर को लगातार चार बार धमकी भरे फोन आए। 6 दिसंबर: रात 10:48 और 10:50 बजे और 7 दिसंबर: शाम 7:13 और 7:15 बजे।
पुलिस को की शिकायत
कॉल में कहा गया, “हम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहे हैं। तुम्हें सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करना है।” साथ ही बड़ी रकम की भी मांग की गई। धमकी मिलने के बाद पवन सिंह के मैनेजर ने तुरंत मुंबई पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और सुरक्षा देने की बात कही है। पवन सिंह का एक अपार्टमेंट लखनऊ में भी है, जहाँ उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है।
पवन सिंह ने नहीं की धमकी की परवाह
लॉरेंस गैंग की धमकी के बावजूद पवन सिंह रविवार को रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए। शो में पवन सिंह ने सलमान खान और नीलम गिरी के साथ स्टेज पर राजा जी दिलवा टूट जाई गाने पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी।
