• Fri. Dec 5th, 2025

पासपोर्ट नियमों में राहत, जानिए पूरी खबर

जालंधर 27 नवम्बर 2024 :  पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा लोगों को पासपोर्ट जारी करने की रफ्तार तेज कर दी गई है और अब पुलिस रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय को मिलते ही अगले दिन आवेदकों को पासपोर्ट डिसपैच किया जा रहा है। पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने कहा कि रोजाना 900 से 1200 नए पासपोर्ट डिसपैच किए जा रहे हैं। अगर इससे अधिक पुलिस रिपोर्टें मिलती हैं तो उसके लिए भी पासपोर्ट कार्यालय तैयार है क्योंकि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में रोजाना नए पासपोर्ट तैयार करने की क्षमता 2000 है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में आवेदकों को अप्वाइंटमैंट लेने में 2 से 3 महीनों का इंतजार करना पड़ा था, लेकिन अब इस प्रतीक्षा सूची को खत्म कर दिया गया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अब आवेदक द्वारा आनलाइन फार्म भरे जाने के बाद उन्हें अगले दिन ही अप्वाइंटमैंट मिल रही है। यशपाल ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्रों में पहले छोटी सी त्रुटि होने पर आवेदक को पुन: अप्वाइंटमैंट लेने के लिए कहा जाता था परंतु अब उन्होंने सेवा केंद्रों के अधिकारियों से कहा है कि आवेदकों को दोबारा अप्वाइंटमैंट लेने के लिए न कहा जाए। उन्होंने कहा कि आवेदकों के आवेदनों को सुरक्षित रखा जाता है और उन्हें अपनी त्रुटि दूर करने के लिए कुछ दिनों का समय दिया जाता है। इससे भी अप्वाइंटमैंट्स लेने में होने वाली देरी को खत्म किया गया है। पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि इस समय दोनों पासपोर्ट सेवा केंद्रों में रोजाना औसत 1200 अप्वाइंटमैंट्स दी जा रही हैं।

पासपोर्ट मेलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब इसमें लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है, क्योंकि इन मेलों में मौके पर ही शिकायतों का निवारण कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अप्वाइंटमैंट भी अब अगले दिन की मिलने के कारण अब तत्काल में दायर होने वाले आवेदनों की गिनती घटी है। वास्तव में पासपोर्ट कार्यालय के कामकाज में तेजी लाने का फायदा आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बिचौलियों से सावधान रहें और पासपोर्ट संबंधी कोई भी समस्या आने पर सीधे पासपोर्ट कार्यालय में आएं। उन्होंने कहा कि एजैंट व बिचौलिए लोगों को गुमराह करते हैं और इससे उन्हें पासपोर्ट लेने में और देरी होती है। पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय विदेश मंत्रालय के निर्देशों पर पासपोर्ट कार्यालय के कामकाज में और सुधारों को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *