चरखी दादरी, 1 दिसंबर 2024 – बस स्टैंड पर भिवानी काउंटर के पास एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
मरीज को लेने आई एम्बुलेंस में खराबी
रोड़वेज कर्मचारी सुमित ने बताया कि वह बस स्टैंड पर ड्यूटी पर था। दोपहर के समय एक व्यक्ति भिवानी काउंटर के पास बेहोश हो गया, और वहां भीड़ जमा हो गई। इस दौरान, बस स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मी को सूचना दी गई, और उसने डायल 112 पर कॉल करने की सलाह दी। सिविल अस्पताल से एम्बुलेंस पहुंची, लेकिन उसमें खराबी आने के कारण मरीज को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। बाद में पुलिस की गाड़ी में उसे अस्पताल भेजा गया।
