• Fri. Dec 5th, 2025

पानीपत: 4 कुत्तों की हत्या का CCTV से खुला राज

पानीपत 09 जुलाई 2025 : पानीपत जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने चावल में जहर डालकर कुत्तों को खिला दिया। जहर खाने के चार कुतों की मौत हो गई। दरअसल, एक कुत्ते ने किसान के कटड़े को काट लिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया। किसान ने फसल में डालने वाली कीटनाशक दवाई को चावल में मिलाकर गली में रख दिया। कुछ देर में कुत्ते वहां आकर चावल खाने लगे और उनकी एक-एक कर मौत हो गई।

गली में अचानक कई कुत्तों की लाशें मिलने पर पूर्व सरपंच को शक हुआ। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो आरोपी किसान की करतूत कैमरे में कैद मिली। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी में घटना आई सामने

पूर्व सरपंच ने बताया कि उसके पालतू कुत्ते ने 7 जुलाई को गली में रखे चावल खा लिए। कुछ ही देर बाद वह जमीन पर लेट गया और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसने देखा कि गली में कुछ ही दूरी पर 3 कुत्ते ओर भी मरे पड़े हुए हैं। तब उसे शक हुआ कि इन चावलों में ही कुछ गड़बड़ है। उसने चारों कुत्तों को ग्रामीणों की मदद से दफना दिया था। इसके बाद वह क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगा। जिस दौरान देखा कि ग्रामीण रविंद्र ने उक्त चावल गली में फेंके थे। जिससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने चावलों में ज्यादा मात्रा में जहर मिलाकर गली में फेंकने की वारदात का कबूलनामा किया।

पुलिस ने मिट्टी से निकाले शव 

वहीं डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। चारों कुत्तों को मिट्टी से निकाला व उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पशुओं को कुत्तों ने काट लिया था जिसकी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *