• Fri. Dec 5th, 2025

जींद में गैस लीक से हड़कंप, CNG टैंकर से बड़ा हादसा टला

जींद 03 अप्रैल 2025 हरियाणा के जींद में उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब CNG गैस के सिलेंडरों से भरे टैकर में गैस रिसाव हो गया। कैंटर ड्राइवर ने सड़क के बीच में ही रोक दिया और टेंपरेरी जुगाड़ कर कर गैस रिसाव वाले सिलेंडर की पाइप को जाम कर दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आसपास लोगों को दूर करवाया। 

हुआ यूं कि उचाना के खापड़ गांव का प्रदीप वीरवार सुबह सफीदों के पास जयपुर गांव से टैंकर में CNG सिलेंडरों में ऑनलाइन सीएनजी रीफिल करवाकर चला था। निर्जन गांव के पास अचानक से गैस रिसाव होने की दुर्गंध महसूस हुई तो उसने टैंकर को साइड में रोक लिया और गाड़ी के ऊपर चढ़कर चेक करने लगा। तभी एक सिलेंडर से पाइप निकली हुई थी और इसमें से गैस का रिसाव हो रहा था। तभी आनन-फानन में सिलेंडर के पाइप को टेंपरेरी रूप से बंद किया गया। गैस लीक होने की सूचना से हड़कंप की स्थिति मच गई और सड़क पर खड़े टैंकर से वाहन दूर-दूर खड़े हो गए।

सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया, क्योंकि अगर सिलेंडर फट जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। बाद में उस सिलेंडर के दोनों तरफ से सिलेंडर से गैस सप्लाई रोकी गई और उस सिलेंडर की पाइप को अलग किया गया। काफी देर के बाद टैंकर को बाईपास पर खड़ा करवाया गया है और मैकेनिक को बुलाया गया है। गाड़ी में 50 से ज्यादा सीएनजी सिलेंडर फिट हो रखे थे और आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *