• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर में हड़कंप! नगर निगम यूनियनों का बड़ा ऐलान

जालंधर 06 जून 2025 : नगर निगम जालंधर की संयुक्त यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार, 6 जून से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। यह निर्णय आज सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब के कार्यालय में आयोजित एक मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सफाई मजदूर फैडरेशन पंजाब के जनरल सैक्रेटरी सन्नी सहोता ने की।

सन्नी सहोता ने बताया कि 16 मई को नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन और मेयर वनीत धीर के साथ हुई बैठक में यूनियनों की मांगों को स्वीकार करने का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई थी। हालांकि, इन मांगों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे नाराज यूनियनों ने कल यानी 6 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का फैसला किया है, जो तब तक जारी रहेगी जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

यूनियनों की प्रमुख मांगें हैं कि त्योहारों और छुट्टियों के दिन काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, सीवरमैन, ड्राइवर आदि को 13वें वेतन के रूप में अतिरिक्त भुगतान किया जाए। नगर निगम की वर्कशॉप में 15-20 साल से कार्यरत जेसीबी ऑपरेटरों को स्थायी किया जाए। ड्राइवर के रूप में काम कर रहे सफाई सेवक, सेवादार, और सीवरमैन को वरिष्ठता सूची के आधार पर स्थायी ड्राइवर के पद पर पदोन्नति दी जाए। सफाई कर्मचारी, सीवरमैन, माली, बेलदार, चौकीदार आदि के रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। सीएलसी के माध्यम से कोई भर्ती न की जाए। 10-15 साल से आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फायरमैन, ड्राइवर, फिटर, कुली आदि को पक्का किया जाए।

आज हुई बैठक में निगम सफाई मजदूर यूनियन, सैनिटरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन, क्लेरिकल स्टाफ यूनियन, कर्मचारी तालमेल कमेटी, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ, सफाई कर्मचारी एकता यूनियन, सैनिटरी सुपरवाइजर यूनियन, वाटर सप्लाई इम्प्लाइज यूनियन, वाटर सप्लाई रिकवरी स्टाफ, वाटर सप्लाई टेक्निकल वर्कर यूनियन, नगर निगम फिटर कुली इम्प्लाइज यूनियन, फायर ब्रिगेड इम्प्लाइज यूनियन, सीवरमैन इम्प्लाइज यूनियन, नगर निगम जालंधर ड्राइवर एंड जेसीबी ऑपरेटर यूनियन, सेवादार इम्प्लाइज यूनियन, सफाई मजदूर यूनियन, नगर निगम लेबर एंड टेक्निकल वर्कर्स यूनियन, और म्यूनिसिपल कर्मचारी दल पंजाब ने भाग लिया ।

मीटिंग में पवन अग्निहोत्री, पवन बाबा, सोमनाथ मेहतपुरी, प्रेम पाल डुमेली, अशोक भील, बिल्ला सभरवाल, सन्नी सेठी, गौरव गिल, अनिल सभरवाल, छोटा राजू, हरजीत बोब्बी, राजू खोसला, गौरव खोसला, गुरबिंदर सिंह बिट्टू, विक्की सहोता, अमर कल्याण, करण थापर, रजीव गिल, राजिंदर सहोता, बब्लू सोंधी, राजू अंजान, नरेश लल्ला, प्रदीप घई, गोपाल खोसला, गोपाल, सुनील कल्याण, पवन कुमार, और विजय सोंधी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *